रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट से ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई क्रांति

Ticker

15/recent/ticker-posts

रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट से ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई क्रांति

रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट से ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई क्रांति

मेरठ: आर्थराइटिस एक आम बीमारी है जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। यह एक डिजेनरेटिव जॉइंट डिज़ीज़ है जिसमें जोड़ों के बीच मौजूद चिकनी कार्टिलेज धीरे-धीरे घिस जाती है। कार्टिलेज के खत्म होने से जोड़ों में दर्दअकड़नसूजन और मूवमेंट में कमी आ जाती हैजिससे व्यक्ति के दैनिक जीवन और उसकी जीवन-गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। 


हालांकि आर्थराइटिस आमतौर पर 50 वर्ष की उम्र के बाद देखने को मिलता हैलेकिन यह चोटआनुवंशिक कारणों या अधिक वजन की वजह से पहले भी हो सकता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस इसका सबसे आम प्रकार हैजो धीरे-धीरे बढ़ता है और चलनासीढ़ियाँ चढ़ना या कुर्सी से उठना जैसी सामान्य गतिविधियाँ भी कठिन बना देता है। इस बीमारी का आर्थिक असर भी बड़ा है क्योंकि यह इलाज के खर्च और कार्यक्षमता की कमी दोनों से जुड़ा है। 


मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलसाकेत के ऑर्थोपेडिक्सजॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं  रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चीफ,डॉ. रमणीक महाजन ने बताया कि आर्थराइटिस का अर्थ है जोड़ों में सूजन। ऑस्टियोआर्थराइटिस तब होता है जब कार्टिलेज घिस जाती है। इसके मुख्य कारणों में बढ़ती उम्रमोटापापुरानी चोटेंआनुवंशिक प्रवृत्ति और काम या खेल से बार-बार होने वाला दबाव शामिल हैं। घुटनेकूल्हे और कंधे के जोड़ों में यह सबसे अधिक देखा जाता है। यदि आपको लगातार जोड़ों में दर्दसुबह की अकड़नसूजनदैनिक कार्यों में कठिनाईमूवमेंट की कमी या नींद में बाधा जैसी शिकायतें हैंतो तुरंत ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। शुरुआती इलाज से बीमारी की प्रगति को धीमा किया जा सकता है और लक्षणों में राहत मिल सकती है। सर्जरी से पहलेडॉक्टर अक्सर वजन नियंत्रणस्विमिंग या साइक्लिंग जैसी लो-इम्पैक्ट एक्सरसाइजफिजियोथेरेपीदर्द निवारक दवाइयाँजॉइंट इंजेक्शनब्रेस या वॉकिंग एड्स और ग्लूकोसामीन या कॉन्ड्रॉयटिन जैसे सप्लीमेंट्स की सलाह देते हैं। कई मरीजों को इन उपायों से ही पर्याप्त राहत मिल जाती है।“ 


जब नॉन-सर्जिकल तरीकों से राहत नहीं मिलती और जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होने लगती हैतब जॉइंट रिप्लेसमेंट की जरूरत होती है। लगातार तेज दर्दनींद में बाधासीमित गतिशीलतादैनिक कार्यों में कठिनाई और एक्स-रे में बोन-ऑन-बोन डैमेज दिखना इसके प्रमुख संकेत हैं। 


डॉ. रमणीक ने आगे बताया कि  “यूनिकॉन्डायलर नी रिप्लेसमेंट (UKR) में केवल प्रभावित हिस्से को बदला जाता है – चाहे वह अंदरूनीबाहरी या नी-कैप क्षेत्र हो। इसमें छोटा चीरातेज रिकवरी और स्वस्थ ऊतकों का संरक्षण जैसे लाभ होते हैं। हालांकियह केवल उन्हीं मरीजों के लिए उपयुक्त है जिनका आर्थराइटिस एक हिस्से तक सीमित है और लिगामेंट्स मजबूत हैं। टोटल नी रिप्लेसमेंट (TKR) में जांघ की हड्डीपिंडली की हड्डी और कभी-कभी नी-कैप के पीछे का हिस्सा धातु और प्लास्टिक से बदल दिया जाता है। यह उन मरीजों के लिए आदर्श है जिनका आर्थराइटिस कई हिस्सों को प्रभावित कर चुका है। आधुनिक इम्प्लांट्स 15 से 20 साल या उससे अधिक समय तक टिक सकते हैं।“ 


नेविगेशन-असिस्टेड सर्जरी में कंप्यूटर और ट्रैकर की मदद से सर्जन इम्प्लांट्स को सही स्थिति और एलाइनमेंट में लगाते हैंजैसे किसी GPS सिस्टम की तरह। रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी इससे एक कदम आगे हैजिसमें सर्जन इमेजिंग की मदद से सर्जरी की विस्तृत योजना बनाता है और फिर रोबोटिक आर्म की सहायता से सब-मिलीमीटर प्रिसिशन के साथ बोन कट्स किए जाते हैं। यह सिस्टम सर्जन को योजना से भटकने नहीं देता और पूरी सर्जरी को अत्यंत सटीक बनाता है। 

रोबोटिक सर्जरी से सटीकता बढ़ती हैइम्प्लांट का कस्टमाइजेशन संभव होता हैस्वस्थ हड्डियों को बचाया जा सकता हैजॉइंट एलाइनमेंट बेहतर होता हैरिकवरी तेज होती है और इम्प्लांट की उम्र बढ़ने की संभावना होती है। हालांकिइसमें ऑपरेशन का समय थोड़ा अधिक लग सकता है और लागत व तकनीकी उपलब्धता पर भी निर्भर करता है। सामान्य सर्जिकल रिस्क जैसे संक्रमणब्लीडिंग या एनेस्थीसिया से जुड़े खतरे भी मौजूद रहते हैं। 


डॉ. रमणीक का कहना है कि अधिकांश मरीज जो जॉइंट रिप्लेसमेंट के लिए योग्य हैंवे रोबोटिक सर्जरी के लिए भी उपयुक्त होते हैं। सर्जन आपके जोड़ों की स्थितिशरीर रचनास्वास्थ्य और अपेक्षाओं का मूल्यांकन कर सर्वोत्तम विकल्प सुझाते हैं। जटिल मामलों में रोबोटिक तकनीक विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकती है। मरीज आमतौर पर सर्जरी के 24 घंटे के भीतर चलना शुरू कर देते हैंतीन महीने में अधिकांश दैनिक कार्य करने लगते हैं और छह से बारह महीनों में पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं। रोबोटिक सिस्टम की सटीकता इम्प्लांट की दीर्घायु को बढ़ा सकती हैहालांकि इसके दीर्घकालिक आंकड़े अभी अध्ययनाधीन हैं।“ 


अपने सर्जन से पारंपरिकनेविगेशन-असिस्टेड और रोबोटिक तकनीकों में उनके अनुभव के बारे में चर्चा करें। साथ ही केस की जटिलतातकनीक की उपलब्धतालागतसंभावित परिणाम और आपकी प्राथमिकताओं पर भी विचार करें। अंततःसबसे महत्वपूर्ण कारक एक अनुभवी और विश्वसनीय सर्जन का चयन हैजो आपकी आवश्यकताओं के अनुसार सर्वोत्तम निर्णय ले सके।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us