बुलंदशहर में कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सलाह

Ticker

15/recent/ticker-posts

बुलंदशहर में कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सलाह

बुलंदशहर में कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सलाह

बुलंदशहर:नोएडा के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने नोएडा ने बुलंदशहर के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में में ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। ये ओपीडी सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अभिषेक गुलिया की उपस्थिति में प्रारंभ की गईं। डॉक्टर अभिषेक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परामर्श के लिए पुष्पांजलि हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से हॉस्पिटल का उद्देश्य कैंसर मरीजों को उनके घर के पास एडवांस्ड और हाई क़्वालिटी कंसल्टेशन सेवाएं उपलब्ध कराना है। जिससे समय पर और प्रभावी उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

 

कम साइड इफेक्ट वाला प्रभावी इलाज होगा

डॉ. गुलिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह नई ओपीडी सेवा मरीजों को विशेष परामर्श के साथ-साथ कम साइड इफेक्ट वाला प्रभावी इलाज भी उपलब्ध कराएगी। पहले से इलाज करा रहे मरीज भी यहां सीनियर विशेषज्ञ से दूसरी राय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज में आधुनिक तकनीकों जैसे ऑन्कोसर्जन, रेडिएशन थेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और इम्युनोथैरेपी की उपलब्धता ने इलाज को और अधिक प्रभावी बना दिया है। डॉ. गुलिया ने कहा कि तकनीकी प्रगति के साथ-साथ जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में कैंसर का पता चलने पर इलाज अधिक सफल होता है। इसलिए किसी भी तरह की शंका होने पर तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us