मुरादाबाद। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में सुनकर मरीज और परिजन सभी की टेंशन बढ़ जाती है. मुरादाबाद में भी कैंसर के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने और कैंसर के उपलब्ध इलाज की जानकारी देने के उद्देश्य से मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (नई दिल्ली) ने एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया. इस दौरान अस्पताल ने अपनी कैंसर ओपीडी के शुभारंभ का भी ऐलान किया।
मुरादाबाद में ये कैंसर ओपीडी पीली कोठी के पास क्रॉस रोड मॉल में फर्स्ट फ्लोर स्थित मैक्स मेड सैंटर में चलेगी. महीने के चौथे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इस ओपीडी में डॉक्टर कैंसर मरीजों को देखेंगे. इस ओपीडी के शुरू होने से मुरादाबाद व आसपास के लोगों को प्राथमिक परामर्श के लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, उनका पैसा और समय दोनों बचेगा।
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन लीखा, सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संजीव तुली की मौजूदगी में इस ओपीडी को शुरू किया गया. डॉक्टरों ने इस मौके पर इस बात जोर दिया कि रोग का शुरुआती स्टेज में डायग्नोज और फिर सही इलाज से जीवन सुधर जाता है।
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज नई दिल्ली में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन लीखा ने ओपीडी सेवा के लॉन्च पर कहा, ”कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता चल जाने और फिर लेटेस्ट तकनीक से इलाज मिलने पर मरीज ठीक हो जाते हैं और उनके लिए अच्छे रिजल्ट आते हैं, ऐसे में लोगों के बीच इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. रोबोटिक सर्जरी के रूप में आई नई तकनीक ने कैंसर के इलाज और अधिक प्रभावशाली बना दिया है. 3डी व्यू के साथ रोबोट असिस्टेड कंसोल डॉक्टरों को ऐसी सर्जरी करने में मदद करता है जिन्हें करना लेप्रोस्कोपी के जरिए कठिन माना जाता है. रोबोटिक सर्जरी में टांके लगाने में भी आसानी रहती है जिससे रिकंस्ट्रक्शन में मदद मिलती है. इस ओपीडी के शुरू होने से मुरादाबाद के लोगों को कई तरह से फायदा होगा, अब उन्हें प्राथमिक परामर्श के लिए किसी एक्सपर्ट के पास मुरादाबाद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉक्टर संजीव तुली ने बताया, ”पूरे भारत में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि इसके खिलाफ मिलकर व्यापक लड़ाई लड़ी जाए. हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्किल्ड टीम का मकसद है कि नई और लेटेस्ट तकनीक से कैंसर मरीजों को इलाज किया जाए और उनके लिए बेहतर से बेहतर रिजल्ट लाए जाएं. ये ओपीडी शुरू होने से मरीजों के अंदर कैंसर अर्ली स्टेज में भी डायग्नोज हो सकेगा और उन्हें बेहतर इलाज मिल सकेगा. मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में मरीजों को पर्सनलाइज्ड कीमोथेरेपी और कैंसर के हिसाब से थेरेपी देने की व्यवस्था है. एडवांस कैंसर मरीज भी यहां इलाज के बाद अच्छे रिजल्ट पाते हैं और उनकी लाइफ में सुधार आता है. जिस तरह कैंसर के केस बढ़ रहे हैं, वैसे में लोगों को अवेयर करने की जरूरत है ताकि उन्हें कैंसर से बचाया जा सके. कैंसर का देरी से पता चलने पर न सिर्फ इलाज के बाद अच्छे रिजल्ट नहीं आ पाते हैं, वहीं इलाज का खर्च भी काफी ज्यादा हो जाता है।
मुरादाबाद में विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने पर आगे के इलाज के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज एक बेस्ट विकल्प है. मुरादाबाद के मरीज बहुत ही कम वक्त में यहां पहुंच सकते हैं और आगे का इलाज या परामर्श पा सकते हैं।
Social Plugin