सेंटर फॉर साइट ने मोहाली में अत्याधुनिक आई हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ पंजाब में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया

Ticker

15/recent/ticker-posts

सेंटर फॉर साइट ने मोहाली में अत्याधुनिक आई हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ पंजाब में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया

सेंटर फॉर साइट ने मोहाली में अत्याधुनिक आई हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ पंजाब में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया

मोहाली : भारत के सबसे भरोसेमंद सुपर-स्पेशलिटी आई केयर नेटवर्क्स में से एक, सेंटर फॉर साइट ने मोहाली में अपने अत्याधुनिक ​आई हॉस्पिटल की शुरुआत की है। इस नए सेंटर के शुरू होने से मोहाली, चंडीगढ़, पंचकुला और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब वर्ल्ड-क्लास ​आई केयर अपने घर के पास ही उपलब्ध होगा, जिससे विशेष इलाज के लिए महानगरों की यात्रा की आवश्यकता नहीं रहेगी। 

 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के इंडस्ट्री एवं कॉमर्स, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और पावर मंत्री श्री संजीव अरोड़ा उपस्थित रहे। उनके साथ सम्मानित अतिथियों के रूप में पंजाब सरकार के एनिमल हसबैंड्री, डेयरी डेवलपमेंट एवं फिशरीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, श्री राहुल भंडारी (आईएएस) तथा फूड प्रोसेसिंग विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्रीमतीराखी गुप्ता भंडारी (आईएएस), मौजूद रहीं।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि “मोहाली जैसे शहरी केंद्र तेजी से विकसित हो रहे हैं और इस विकास के साथ एडवांस्ड हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता भी बढ़ रही है। वर्ल्ड-क्लास आई केयर फैसिलिटी की स्थापना से शुरुआती डायग्नोसिस बेहतर होगा, इलाज की पहुंच बढ़ेगी और पूरे पंजाब में मरीजों को लंबे समय तक बेहतर विज़न आउटकम्स मिल सकेंगे।“

 

नए मोहाली सेंटर में एक ही छत के नीचे व्यापक नेत्र सेवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और अनुभवी ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट्स की टीम का समर्थन प्राप्त है। यहां माइक्रो-इंसिजन फेकोइमल्सिफिकेशन तकनीक से एडवांस्ड कैटरैक्ट सर्जरी की जाती है, साथ ही ट्राइफोकल, मल्टीफोकल, टॉरिक और EDOF जैसे प्रीमियम इंट्राओक्यूलर लेंस विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्लूकोमा, रेटिना व विट्रियो-रेटिनल डिज़ऑर्डर्स, कॉर्निया से जुड़ी समस्याएं जैसे केराटोकोनस, स्क्विंट और पीडियाट्रिक ऑप्थैल्मोलॉजी की विशेष सेवाएं भी यहां प्रदान की जाती हैं।

 

लॉन्च के दौरान सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन एवं मेडिकल डायरेक्टर, प्रो. डॉ. महिपाल एस. सचदेव ने कहा कि “भारत में विज़ुअल इम्पेयरमेंट अब भी एक बड़ी पब्लिक हेल्थ चुनौती है। सेंटर फॉर साइट में हमेशा क्लिनिकल एक्सपर्टीज़ को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर हाई-क्वालिटी और प्रेडिक्टेबल रिज़ल्ट्स देने पर जोर दिया गया है। मोहाली सेंटर की शुरुआत इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, ताकि एडवांस्ड आई केयर उन समुदायों तक पहुंच सके जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। समय पर जांच, प्रिवेंटिव आई केयर और सही समय पर इंटरवेंशन विज़न को बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।“

 

मोहाली फैसिलिटी की एक प्रमुख खासियत यहां उपलब्ध एडवांस्ड रिफ्रैक्टिव सर्जरी सॉल्यूशंस हैं, जिनमें नेक्स्ट-जेनरेशन LASIK टेक्नोलॉजी शामिल है। इसके जरिए मरीज सुरक्षित, सटीक और पर्सनलाइज़्ड प्रोसीजर्स के माध्यम से चश्मा-मुक्त दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं। मरीजों को सहज अनुभव देने के लिए अस्पताल में आधुनिक कंसल्टेशन रूम्स, एडवांस्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम्स और प्रिसिशन सर्जिकल सूट्स बनाए गए हैं, जो हर चरण में सुरक्षा, आराम और क्लिनिकल एक्सीलेंस सुनिश्चित करते हैं।

 

लगभग तीन दशकों के अनुभव, देशभर में 90 से अधिक सेंटर्स और 350 से ज्यादा विशेषज्ञ ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट्स की टीम के साथ सेंटर फॉर साइट लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। यह लॉन्च टेक्नोलॉजी-ड्रिवन, हाई-क्वालिटी और एथिकल आई केयर को सभी तक पहुंचाने के मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

 

पद्मश्री सम्मानित डॉ. महिपाल सिंह सचदेव द्वारा स्थापित सेंटर फॉर साइट आज 33 शहरों में फैले 90 से अधिक सेंटर्स का मजबूत राष्ट्रीय नेटवर्क संचालित करता है। संस्थान भारतीय ऑप्थैल्मोलॉजी में कई महत्वपूर्ण इनोवेशन्स का अगुवा रहा है, जिसमें भारत में पहली बार SMILE टेक्नोलॉजी की शुरुआत, SILK तकनीक का सह-विकास और एआई-पावर्ड FORESIGHT टेक्नोलॉजी के साथ एशिया का पहला SCHWIND AMARIS 1050RS LASIK लेज़र लॉन्च करना शामिल है। हर साल 15 लाख से अधिक मरीजों का उपचार करने वाला सेंटर फॉर साइट क्लिनिकल एक्सीलेंस, इनोवेशन और पेशेंट-सेंट्रिक आई केयर में लगातार नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है, क्योंकि विज़न के मामले में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us