13 नवम्बर 2025, पानीपत। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओपीडी सेवाएं अब समालखा और पानीपत के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई हैं। उत्तरी दिल्ली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, ने हाल ही में पानीपत में अपनी एक्सक्लूसिव कार्डियक सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। यह कदम हरियाणा क्षेत्र में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
इस मौके पर अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. दिनेश चंद्रा, विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल अब पानीपत के मरीजों को हृदय संबंधी बीमारियों के लिए नियमित परामर्श एवं फॉलो-अप सेवाएं उपलब्ध कराएगा। अमृत हॉस्पिटल, पानीपत, में यह ओपीडी हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इस पहल से स्थानीय मरीजों को अब हृदय रोगों के उपचार के लिए दिल्ली आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे अपने शहर में ही विशेषज्ञ सलाह प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ. दिनेश चंद्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कार्डियक सर्जरी की जरूरत आमतौर पर उन मरीजों को होती है जिन्हें गंभीर कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हार्ट वाल्व की परेशानियां या जन्मजात हृदय विकार होते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रगति के कारण अब मीनिमली इनवेसिव तकनीकें उपलब्ध हैं जिनसे बिना बड़े चीरे के सर्जरी संभव हो पाती है। इन तकनीकों की मदद से हार्ट वाल्व की मरम्मत की जा सकती है और कई मामलों में वाल्व रिप्लेसमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती। इससे मरीजों की रिकवरी तेज होती है और अस्पताल में रहने की अवधि भी कम होती है।
उन्होंने आगे बताया कि मैक्स हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल मरीजों का उपचार करना नहीं है, बल्कि उन्हें समय पर सटीक निदान और विश्वस्तरीय देखभाल प्रदान करना भी है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वर्षों से गुणवत्तापूर्ण हृदय सर्जरी सेवाएं प्रदान करने के बाद, अस्पताल अब छोटे शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है ताकि मरीजों को मेट्रो शहरों तक यात्रा करने की जरूरत न पड़े।
डॉ. चंद्रा ने कहा कि आज के समय में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और बदलती जीवनशैली, तनाव, असंतुलित भोजन एवं व्यायाम की कमी इसके मुख्य कारणों में से हैं। इसलिए समय पर जांच और विशेषज्ञ परामर्श बेहद आवश्यक है। इस ओपीडी की शुरुआत से मरीज नियमित रूप से अपनी जांच करा सकेंगे और किसी भी जटिलता से पहले ही बचाव संभव होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि फॉलो-अप परामर्श के माध्यम से पोस्ट-सर्जरी मरीजों की स्थिति की नियमित निगरानी करना आसान होगा। कई बार मरीज सर्जरी के बाद दिल्ली नहीं जा पाते, जिससे उपचार में देरी हो जाती है। परंतु अब अमृत हॉस्पिटल में ही कार्डियक एक्सपर्ट की मौजदूगी से यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, देश के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है, जो हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गाइनकोलॉजी, और आर्थोपेडिक्स जैसे कई विभागों में विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करता है। पानीपत में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत इस क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक प्रेरक कदम है।


Social Plugin