बरेली, 12 नवंबर 2025। कैंसर रोगियों के लिए अब राहत की खबर है। बरेली और आसपास के जिलों के मरीजों को जल्द इलाज और विशेषज्ञ परामर्श के लिए राजधानी दिल्ली का रुख नहीं करना पड़ेगा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने बुधवार को बरेली में अपनी विशेष रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इन सेवाओं का शुभारंभ श्री वेदांता हॉस्पिटल में किया गया, जहां मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनीष भूषण पांडे ने ओपीडी का उद्घाटन किया।
डॉ. पांडे ने बताया कि वे हर महीने के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री वेदांता हॉस्पिटल में मरीजों को प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप की सुविधा प्रदान करेंगे। इससे स्थानीय मरीजों को न केवल समय और धन की बचत होगी बल्कि उन्हें अपने ही शहर में बड़े अस्पतालों जैसी विशेषज्ञ देखभाल भी मिल सकेगी।
डॉ. पांडे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कैंसर उपचार को लोगों की पहुंच में लाना है। उनके अनुसार, “अक्सर कैंसर के मरीज इलाज में देरी या ट्रैवल की असुविधा के कारण अपने उपचार को अधूरा छोड़ देते हैं। नई रेडिएशन ओपीडी की शुरुआत से बरेली और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे मरीजों को समय पर विशेषज्ञ सलाह और उपचार योजना प्राप्त होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज की भागदौड़ भरी और असंतुलित जीवनशैली के कारण कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। तंबाकू सेवन, प्रदूषण, अस्वास्थ्यकर खानपान और तनाव जैसे कारण प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। इसलिए जागरूकता बढ़ाना, प्रारंभिक जांच कराना और डॉक्टर से नियमित परामर्श लेना बेहद आवश्यक है।
रेडिएशन थेरेपी कैंसर के उपचार में एक महत्वपूर्ण चरण माना जाता है। इसमें उच्च ऊर्जा वाली किरणों का उपयोग करके कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है और स्वस्थ ऊतकों को संरक्षित रखा जाता है। यह प्रक्रिया विशेष रूप से सिर, गला, स्तन, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर जैसे मामलों में प्रभावी पाई गई है। डॉ. पांडे ने कहा कि मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में अत्याधुनिक रेडिएशन उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से सटीक और सुरक्षित उपचार संभव हो पाता है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, उत्तरी भारत के प्रमुख बहु-विशेषता अस्पतालों में से एक है, जो कैंसर, कार्डियक साइंसेज, न्यूरो साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स और लीवर ट्रांसप्लांट जैसी सेवाओं के लिए जाना जाता है। अस्पताल ने अब अपने अनुभव और विशेषज्ञता को क्षेत्रीय स्तर पर पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बरेली में ओपीडी सेवा की शुरुआत इसी प्रयास का परिणाम है।
श्री वेदांता हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह साझेदारी बरेली के लिए एक नई शुरुआत है। उनके अनुसार, “हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को अपने ही शहर में बेहतरीन सुविधा मिले। अब मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार या यात्रा का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। मैक्स के विशेषज्ञों की मौजूदगी से हमारी मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता और भी बेहतर होगी।”
इस मौके पर उपस्थित स्थानीय डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज में समय की बहुत अहमियत होती है। मरीजों को समय रहते विशेषज्ञ से उपचार और सलाह मिलने से उनके स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है।
बरेली में इस ओपीडी सेवा की शुरुआत से न केवल शहर बल्कि रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उन्हें अब दिल्ली या लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य प्रणाली पर विश्वास और भी मजबूत होगा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऐसे प्रयास अन्य शहरों में भी किए जाएं तो कैंसर जैसे गंभीर रोगों का इलाज लोगों की पहुंच में आ सकता है। इससे मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद उपचार प्रणाली पर दबाव कम होगा और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।


Social Plugin