मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के बीच रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी

Ticker

15/recent/ticker-posts

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के बीच रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के बीच रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी

गुडगाँव- मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने वाराणसी स्थित प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवा केंद्र मेटि मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ एक रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के साथ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने उत्तर भारत के क्लस्टर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है और अब उसका नेटवर्क 1,800 से अधिक बेड वाले पाँच हॉस्पिटल्स तक विस्तृत हो गया है।

 

मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल एक 300 बेड की टर्शियरी केयर हॉस्पिटल है, जो NH2 कॉरिडोर के पास रणनीतिक रूप से स्थित है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक अहम स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य करता है। हरियाली से घिरे विशाल परिसर में फैला यह हॉस्पिटल मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24x7 इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर सेवाओं, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाओं और उन्नत सर्जिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है।


इस साझेदारी के तहत, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेगा। इसके साथ ही मैरिंगो के क्लिनिकल प्रोटोकॉल, तकनीक आधारित प्रणाली, गुणवत्ता पर आधारित गवर्नेंस और परिणाम-उन्मुख देखभाल मॉडल को वहां लागू किया जाएगा। यह कदम उत्तर भारत में मैरिंगो की रणनीतिक विस्तार योजना का हिस्सा है, जिससे वह अपनी गुणवत्तापूर्ण और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवा की सफलता को और अधिक क्षेत्रों में दोहरा सकेगा।


यह साझेदारी केवल मेटिस हॉस्पिटल के मौजूदा मरीजों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि आसपास के कस्बों, गांवों और जिलों के लोगों को भी सुपर-स्पेशियलिटी सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।


इस विकास पर टिप्पणी करते हुए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के फाउंडिंग मेंबर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ डॉ. राजीव सिंघल ने कहा "मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारी उत्तर भारत विस्तार योजना का हिस्सा है। मेटिस की रणनीतिक लोकेशन और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर इसे हमारे केयर मॉडल के विस्तार के लिए उपयुक्त साझेदार बनाते हैं। संचालन विशेषज्ञता और क्लिनिकल लीडरशिप के एकीकरण से हम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी टर्शियरी क्वार्टनरी केयर को सुलभ बनाना चाहते हैं।


मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सीए अभिषेक तुलसियान ने कहा "हम मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं और इस क्षेत्र में हेल्थकेयर डिलीवरी को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। उनके मजबूत क्लिनिकल गवर्नेंस और संचालन प्रणाली के माध्यम से हम अपने देखभाल मानकों को बेहतर बनाने और वाराणसी आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उन्नत नैतिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त हैं।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us