मुजफ्फरनगर, 22 मार्च 2024: उत्तर भारत के अग्रणी अस्पतालों में शामिल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज (नई दिल्ली) ने मुजफ्फरनगर में अपनी किडनी संबंधी ओपीडी सेवा का आगाज किया. शहर के एवान अस्पताल के साथ मिलकर ये ओपीडी शुरू की गई है.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज में नेफ्रोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर वरुण वर्मा की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा शुरू की गई है,डॉक्टर वरुण वर्मा हर महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को ओपीडी के लिए इवान अस्पताल आकर मरीजों को देखेंगे,ओपीडी लॉन्च के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज में नेफ्रोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर वरुण वर्मा ने कहा, “क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से पीड़ित मरीजों की संख्या पिछले एक दशक में लगभग दोगुनी हो गई है और ये तेजी से बढ़ रही है, खासकर डायबिटीज के मरीजों में एक अनुमान के मुताबिक, भारत में लगभग 10% एडल्ट किडनी की अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित हैं.
भारत में किडनी डिजीज का ज्यादा प्रेशर जो बढ़ रहा है उसका कारण डायबिटीज और हाइपरटेंशन है और सीकेडी के 60 प्रतिशत केस ऐसे ही लोगों में आ रहे हैं. ये संख्या काफी चिंताजनक है और आगे भी इसका खतरा बढ़ने की आशंका है. इस तरह की कंडीशन में लगातार हेल्थ चेकअप कराना बेहद जरूरी है, इससे मरीज पर आर्थिक बोझ भी काफी कम होगा,किडनी फेल और क्रोनिक किडनी डिजीज एक प्रगतिशील बीमारी है और ये तब होती है जब किडनी खून से वेस्ट और टॉक्सिन को फिल्टर करना बंद कर देती है. हालांकि, इस बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन समय पर इसका पता लगाकर जल्दी ट्रीटमेंट करने से इसकी ग्रोथ को रोका जा सकता है. इस तरह की कंडीशन में लगातार हेल्थ चेकअप कराना बेहद जरूरी है, इससे मरीज पर आर्थिक बोझ भी काफी कम होगा.
डॉक्टर वरुण ने आगे कहा, ”क्रोनिक किडनी डिजीज बढ़ने के कई कारण होते हैं जैसे कि लगातार शराब का सेवन, ड्रग्स का सेवन, गंभीर डिहाइड्रेशन, असंतुलित डाइट और बिना गाइडेंस के पेन किलर खाना आदि. किडनी बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने के साथ-साथ स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने की आवश्यकता है.
मैक्स हेल्थ केयर इस फील्ड में हमेशा अग्रणी रहा है और मरीजों को नया जीवन देने में अस्पताल लगातार प्रयास कर रहा है.
Social Plugin