मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आगरा में शुरू की न्यूरो सर्जरी ओपीडी सेवाएं

Ticker

15/recent/ticker-posts

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आगरा में शुरू की न्यूरो सर्जरी ओपीडी सेवाएं

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आगरा में शुरू की न्यूरो सर्जरी ओपीडी सेवाएं

आगरा, 10 अक्टूबर 2025। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आज आगरा के जय देवी हॉस्पिटल में अपनी न्यूरोसर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह पहल आगरा और आसपास के मरीजों को उच्चस्तरीय न्यूरोसर्जरी उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के न्यूरोसर्जरी यूनिट हेड व सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रांशु सिंह और जय देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।


डॉ. प्रांशु सिंह अब प्रत्येक महीने के दूसरे शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जय देवी हॉस्पिटल, आगरा में मरीजों की जांच और परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।


आधुनिक तकनीक से होगा बेहतर इलाज

ओपीडी लॉन्च के दौरान डॉ. प्रांशु सिंह ने बताया कि “एंडोस्कोपिक और माइक्रो सर्जरी, स्पाइनल कार्ड, ब्रेन ट्यूमर मैनेजमेंट और मिनिमली इनवेसिव तकनीक के जरिए मरीजों को सटीक व सुरक्षित उपचार प्रदान किया जा सकता है। इन उन्नत तकनीकों से न केवल सर्जरी के दौरान जोखिम कम होता है बल्कि मरीज की रिकवरी भी तेज होती है।”


उन्होंने कहा कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा हमेशा से ही मरीजों को अत्याधुनिक न्यूरोसर्जिकल सेवाएं और विशेष परामर्श देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आगरा में यह ओपीडी सेवा शुरू होने से अब स्थानीय मरीजों को नोएडा या दिल्ली तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ 

इस पहल से विशेष रूप से ब्रेन ट्यूमर, स्पाइनल इंजरी, हेड इंजरी, स्लिप डिस्क, और अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को फायदा होगा। अब उन्हें आगरा में ही विशेषज्ञ परामर्श, सटीक जांच और आवश्यक इलाज के लिए रेफरल की सुविधा मिलेगी।


इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा, “जय देवी हॉस्पिटल हमेशा से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध रहा है। अब मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से आगरा के मरीजों को और अधिक उन्नत सुविधाएं मिल सकेंगी।”

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us