मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने मुरादाबाद में शुरू की लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज़ की स्पेशल ओपीडी सेवाएं

Ticker

15/recent/ticker-posts

मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने मुरादाबाद में शुरू की लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज़ की स्पेशल ओपीडी सेवाएं

मैक्स वैशाली ने मुरादाबाद में शुरू की लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज़ की स्पेशल ओपीडी सेवाएं

मुरादाबाद: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित मैक्स मैडसेंटर में लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज की विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी सेवा की शुरुआत मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज, रोबोटिक सर्जरी व पीडियाट्रिक लिवर ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. राजेश डे और कंसल्टेंट डॉ. तेजल भोई की उपस्थिति में की गई। 


ये दोनों विशेषज्ञ हर माह के तीसरे सोमवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। ओपीडी के उद्‌घाटन के अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज, रोबोटिक सर्जरी व पीडियाट्रिक लिवर ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. राजेश डे ने कहा, हम मुरादाबाद में अपनी विशेष लिवर और बिलियरी देखभाल सेवाएं शुरू कर बेहद उत्साहित हैं। 


यह नई ओपीडी इस क्षेत्र के मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य है कि हम विशेषज्ञ देखभाल और एडवांस इलाज की सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध कराएं। इस ओपीडी में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक टूल्स और इलाज की सुविधा मौजूद रहेगी ताकि मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता की देखभाल मिल सके। 


मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज़, रोबोटिक सर्जरी व पीडियाट्रिक लिवर ट्रांसप्लांट के कंसल्टेंट डॉ. तेजल भोई ने कहा, ‘यह ओपीडी लिवर, पैक्रियास, गॉलब्लैडर और बिलियरी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को संपूर्ण डायग्नोस्टिक, धेरैप्यूटिक और कंसल्टेशन सेवाएं प्रदान करेगी। इनमें सभी प्रकार के लिवर ट्रांसप्लांट, हेपेटाइटिस, सिरोसिस, लिवर कैंसर और एक्यूट लिवर फेल्योर जैसी स्थितियों का इलाज शामिल है। हमारा लक्ष्य है कि हम समुदाय के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार लाएं और यह ओपीडी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” 


उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली का फोकस मरीजों को लिवर स्वास्थ्य, लिवर रोगों की समय रहते पहचान और समय पर इलाज के महत्व के बारे में जागरूक करने पर भी है।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us