फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, नई दिल्ली ने देहरादून में आयोटा सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत की

Ticker

15/recent/ticker-posts

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, नई दिल्ली ने देहरादून में आयोटा सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत की

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, नई दिल्ली ने देहरादून में आयोटा सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत की

देहरादून, 7 जून 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला रोड, नई दिल्ली ने सेफ गेट मेडिकल सेंटर, देहरादून में अपने विशेष आयोटा सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सेंटर का उद्घाटन किया है। यह पहल उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली के अग्रणी सुपर-स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं उनके शहर में ही उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 


इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के विशिष्ट अतिथियों – माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं माननीय विधायक (राजपुर, देहरादून) श्री खजान दास, की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. विक्रम अग्रवाल और सेफ गेट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे। 


इस अवसर पर कई प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. शिव चौधरी (कार्यकारी निदेशक – एडल्ट कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी एवं निदेशक – आयोटा सेंटर), डॉ. अर्चित पंडित (निदेशक – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) और डॉ. नीरज अवस्थी (निदेशक – पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी) प्रमुख रहे। ये विशेषज्ञ अब नियमित रूप से देहरादून में ओपीडी सेवाएं देंगे। डॉ. अर्चित पंडित हर महीने के पहले शनिवार को, डॉ. नीरज अवस्थी दूसरे शनिवार को, डॉ. शिव चौधरी तीसरे शनिवार को, और डॉ. हुमा (कंसल्टेंट – मेडिकल ऑन्कोलॉजी) चौथे शनिवार को ओपीडी परामर्श देंगी। 


इस नए विस्तार के माध्यम से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली का उद्देश्य जटिल हृदय और कैंसर रोगों के लिए विशेषज्ञ सर्जरी से जुड़ी परामर्श, पूर्व- और पश्च-ऑपरेटिव देखभाल अब देहरादून में ही उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को प्रारंभिक जांच और परामर्श के लिए दिल्ली जैसी दूर की यात्रा न करनी पड़े। यह सुविधा न सिर्फ समय और संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि उत्तराखंड के निवासियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा उनके अपने शहर में ही उपलब्ध कराएगी।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us