महिलाओं में अक्सर फंगल इन्फेक्शन की समस्या होती है, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या महिलाओं द्वारा ये फंगल इन्फेक्शन पुरुषों में फैल सकता है? यह जानने के लिए हम डॉ. वंदना गर्ग – सीनियर कंसलटेंट , इंटरनल मेडिसिन , मैक्स हॉस्पिटल वैशाली से बात करेंगे।
डॉ. वंदना गर्ग ने बताया कि हां, पुरुषों को भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है, जो तत्व महिलाओं में फंगल इन्फेक्शन का कारण बनते हैं, पुरुषों को भी प्रभावित कर सकते हैं। पुरुष को महिला से फंगल संक्रमण हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना काफी कम होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि असुरक्षित यौन संबंध, बहुत ज्यादा पसीना आना, हाइजीन ठीक न होना आदि।
फंगल इन्फेक्शन एक प्रकार का संक्रमण होता है जो फंगी या फंगस के कारण होता है। ये फंगस वातावरण में होते हैं और वे विभिन्न भागों में प्रवेश करके संक्रमण का कारण बनते हैं, जैसे कि त्वचा, नाखून, मुंह, योनि, या अन्य शरीर के भाग। इन्फेक्शन के कारण जलन, खुजली, चकत्ते और छालों की समस्या हो सकती है। इसका समय पर उपचार न करने पर यह बढ़ सकता है। फंगल इन्फेक्शन के कई कारण हो सकते हैं जैसे की –
1. त्वचा पर अधिक नमी या गीलापन उसे फंगल इन्फेक्शन के लिए एक अधिक प्रवर्धनशील माहौल बना सकता है। जब त्वचा बहुत गीली होती है, तो यह फंगस के विकास को बढ़ावा देता है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
2. यदि आपका रोग प्रतिरोध कमजोर है, तो आपके शरीर को फंगल संक्रमण के खिलाफ लड़ने की क्षमता कम हो सकती है। इसका मतलब है कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है और फंगस के खिलाफ लड़ने की क्षमता भी कम हो जाती है। इससे फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
3. दवा या स्टेरॉयड्स का उपयोग, कुछ दवाओं और स्टेरॉयड्स फंगस के विकास को बढ़ा सकते हैं, जिससे फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
4. जब कोई व्यक्ति जो पहले से ही फंगल इन्फेक्शन से प्रभावित है और दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो उससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा होने का कारण है कि इन्फेक्टेड व्यक्ति की त्वचा, नाखून या अन्य इन्फेक्टेड भागों से फंगस दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच सकता है।
उपचार -
1. फंगल इन्फेक्शन के उपचार के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीफंगल क्रीम या लोशन का सुझाव दिया जा सकता है। यह क्रीम या लोशन इन्फेक्टेड क्षेत्र पर लगाने से इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करता है। इसे नियमित रूप से लगाना चाहिए, जैसे डॉक्टर ने बताया हो।
2. फंगल इन्फेक्शन के इलाज में डॉक्टर्स द्वारा सलाहित दवाइयों का सेवन किया जाता है। ये दवाएं फंगस को मारने और संक्रमण को ठीक करने में सहायक होती हैं। डॉक्टर के निर्देशानुसार उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि संक्रमण पूरी तरह से नष्ट हो सके।
3. इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए सावधानियां बरतना बेहद जरूरी हैं। इसके लिए स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हमें हाथ को बार-बार धोना और फंगल इन्फेक्शन से प्रभावित क्षेत्र को स्वच्छ और सूखा रखना चाहिए।
4. फंगल इन्फेक्शन के उपचार के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप डॉक्टर की सलाह लें। वे आपके इन्फेक्शन के समाधान के लिए सबसे सही उपाय का सुझाव देंगे और जो पुरुष है उनको रेगुलर डायबिटीज और शुगर चेक करवानी चाहिए और अगर फीमेल पार्टनर इन्फेक्टेड है तो हम सलाह देते हैं कि दोनों का ट्रीटमेंट किया जाए, तो जिस समय फीमेल पार्टनर को इन्फेक्शन है तो भले ही वो सिम्पटोमैटिक न हो फिर भी उनको ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए।
Social Plugin