रोहतक, 10 फरवरी 2024: उत्तर भारत के लीडिंग अस्पताल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत (नई दिल्ली) ने आज ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा की शुरुआत की है। शहर के होली हार्ट हॉस्पिटल के साथ मिलकर ये ओपीडी सेवा आरंभ की गई है।
ओपीडी सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत से मेडिकल ऑन्कोलॉजी की प्रमुख सलाहकार डॉ. शेफाली सरदाना और मेडिकल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. भुवन चुघ की उपस्थिति में शुरू की गईं, जो होली हार्ट हॉस्पिटल, 330 दिल्ली बाईपास चौक, एमडीयू, विनय नगर, रोहतक में प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. शेफाली सरदाना और डॉ. भुवन चुघ प्राथमिक परामर्श के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
लॉन्च के दौरान, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत की मेडिकल ऑन्कोलॉजी की प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. शेफाली सरदाना ने कहा, ''हमारा मकसद लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और एक हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ मरीजों को सपोर्टिव माहौल देना है। तकनीकी विकास के मदद से मिनिमली इनवेसिव कैंसर सर्जरी अब आसानी से उपलब्ध हैं। अब डॉक्टर मुश्किल ट्यूमर भी कम चीर काट के निकाल सकते हैं। कोलोन कैंसर, पेट का कैंसर, लिवर मेटास्टेसिस जो लेट स्टेज में पता चलता है, इन कैंसर मामलों का मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट किया जाता है और कुछ मामलों में लेप्रोस्कोपी से भी सर्जरी की जाती है। परंपरागत सर्जरी की तुलना में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के कई लाभ होते हैं। इस सर्जरी में दाग कम आते हैं, रिकवरी तेजी से होती है, दर्द कम होता है, अस्पताल में कम वक्त स्टे करना पड़ता है और सर्जरी के बाद कम परेशानियां होती हैं।''
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. भुवन चुघ ने कैंसर के इलाज में व्यापक अप्रोच के अहम रोल का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''कैंसर ट्रीटमेंट में लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और मैक्स हॉस्पिटल साकेत इनोवेशन और एक्सीलेंस के मामले में हमेशा आगे रहता है। कैंसर के इलाज में काफी महत्वपूर्ण एडवांसमेंट हुए हैं। अब हम ऐसी स्थिति में हैं कि पर्सनलाइज्ड और टारगेटेड थेरेपी दे रहे हैं जो ज्यादा असरदार और कम इनवेसिव होती हैं। अंतत: मरीज के लिए बेहतर रिजल्ट आते हैं। इन ओपीडी सेवाओं के शुरू होने से रोहतक के लोगों को अपने ही शहर में वर्ल्ड क्लास एक्सपर्ट ओपिनियन और अच्छा इलाज पाने का मौका मिलेगा और प्राथमिक परामर्श या फॉलोअप के लिए किसी अन्य शहर की तरफ नहीं दौड़ना पड़ेगा।''
रोहतक में ये ओपीडी सेवाएं शुरू होने से यहां क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। ये लोग कैंसर का बेहतर से बेहतर इलाज पा सकेंगे।
Social Plugin