Breast cancer surgery: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद महिला को हुई लिम्फेडेमा की समस्या, डॉक्टरों ने ऐसे किया इलाज

Ticker

15/recent/ticker-posts

Breast cancer surgery: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद महिला को हुई लिम्फेडेमा की समस्या, डॉक्टरों ने ऐसे किया इलाज

 Breast cancer surgery: ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद महिला को हुई लिम्फेडेमा की समस्या, डॉक्टरों ने ऐसे किया इलाज

Breast cancer surgery: डॉक्टर बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद लगभग 20% रोगियों को लिम्फेडेमा की समस्या प्रभावित करती है. ऐसे में सर्जरी के बाद भी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. 

Delhi: दिल्ली में एक महिला की ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद लिम्फेडेमा डिजीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है. लिम्फेडेमा एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें शरीर के प्रभावित हिस्से में सूजन आ जाती है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद लिम्फेडेमा होने का खतरा रहता है. इस मामले में भी महिला को सर्जरी के बाद लिम्फेडेमा की समस्या हो गई थी. ऐसे में डॉक्टरों ने इलाज करने के लिए महिला की एक सुपर-माइक्रोसर्जिकल प्रक्रिया से सर्जरी की थी. इस सर्जरी के बाद वह स्वस्थ हैं और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद हो सकती है ये समस्या

डॉक्टरों ने बताया किमहिला ने 2018 में ब्रेस्ट की सर्जरी की गई थी. इसके बाद रेडियो और कीमोथेरेपी हुई. सर्जरी के एक साल बाद उन्होंने अपने बाएं ऊपरी अंग ( ब्रेस्ट) में धीरे-धीरे सूजन की शिकायत की थी. जांच में पता चला कि महिला को लिम्फेडेमा हो गया है. ऐसे में दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को लिम्फ नोड ट्रांसफर की सलाह दी थी, जिसमें एकसाइट से लिम्फ नोड को काटकर प्रभावित अंग में ट्रांसप्लांट किया जाता है. रोगी ने शुरू में सर्जरी से इनकार कर दिया और पुराने तरीकों से इलाज करने को कहा, लेकिन एक वर्ष के असफल उपचार के बाद, वह अस्पताल लौट आई. यहां आने पर महिला की हालत गंभीर हो रही थी.ऐसी स्थिति में महिला की माइक्रोसर्जिकल प्रक्रिया से सर्जरी की गई.

डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास (सीनियर डायरेक्टर एंड हेड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एंड रोबोटिक सर्जरी), डॉ. राहुल कपूर (सीनियर कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) और डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास सहित सर्जनों की एक टीम ने यह सर्जरी की है. डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास ने स्थिति के बारे में बताया कि लिम्फेडेमा की समस्या (स्तन कैंसर सर्जरी के बाद) से गुजरने वाले लगभग 20% रोगियों को प्रभावित करती है. यह स्थिति लसीका प्रणाली, प्रतिरक्षा और संचार प्रणाली के हिस्से में रुकावट के कारण होती है. लिम्फेडेमा आमतौर पर कैंसर के उपचार के कारण लिम्फ नोड को हटाने या क्षति के कारण होता है.

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us