गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ने छ्ठी वीं वर्षगांठ मनाई

Ticker

15/recent/ticker-posts

गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ने छ्ठी वीं वर्षगांठ मनाई

गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ने छ्ठी वीं वर्षगांठ मनाई
गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ने रविवार को अपनी छठी वर्षगांठ मना रहा है इन छः वर्षों में आईवीएफ वर्ल्ड पाँच हजार से ज्यादा परिवार आईवीएफ इलाज कर चुके है और लोगों के घरों में खुशियां आने का जरिया बन चुका है. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने रैंप वॉक भी किया. इसकार्यक्रम का मुख्य मकसद परिवार को खुश करना था, जो जीवन की सबसे बड़ी खुशी होती है। 
 

डॉक्टर गुंजन गुप्ता गोविल ने कहा मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि पिछले छः सालों में हम हजारों जोड़ो के आंगन में खुशियां लाने में मददगार साबित हुए हैं. जिन जोड़ो को मां-बाप बनने में समस्याएं आती हैं हम उनका अलग-अलग पहलुओं से ध्यान रखते हैं. उनकी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान दिया जाता है, साथ ही फर्टिलिटी के इलाज दिए जाते हैं. हमें इस बात का गर्व है कि हम अपने वादों पर खरा उतरते हैं और बहुत ही किफायती चार्ज के साथ जोड़ो को बहुत ही एडवांस फर्टिलिटी ट्रीटमेंट देते हैं. हमारी ये सफलता हमारी टीम के कारण है. साथ ही हमारे सभी पेशंट को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हम पर यकीन किया और उन्होंने बेहतर रिजल्ट पाए. इन बीते 6 वर्षों में हमने 5 हजार से ज्यादा ऐसे जोड़ो का इलाज किया है जो मां-बाप नहीं बन पा रहे थे. अब गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड दिल्ली और मेरठ में भी अपनी सेवाएं दे रहा है. बहुत सारे मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 के दायरे में है. हमारा कामयाबी रेट भी बहुत अच्छा है जो कि 60-70 फीसदी है. जबकि दुनिया के मानकों को देखा जाए तो सक्सेस रेट 30-40 फीसदी रहता है. भारत में अगर इंफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्या को देखा जाए तो लाइफस्टाइल में बदलाव, बच्चे पैदा करने में देरी, स्ट्रेस समेत अन्य पर्यावरणीय कारक हैं जिसके चलते इंफर्टिलिटी बढ़ रही है. यही वजह है कि आजकल फर्टिलिटी सेंटर भी बहुत खुल गए हैं। इस कार्यक्रम में बच्चों ने फैशन शो में शिरकत की दूसरी तरफ उनके मां-बाप ने अलग-अलग जोड़े खेल में शामिल हुए। इस मौके इस गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड के फाउंडर व सीईओ डॉक्टर प्रद्योत कुमार, गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड के को-फाउंडर व सीओओ गौरव सिंघई मौजूद रहे ।