पोएम तकनीक की मदद से ऐकलेज़िया कार्डिया का इलाज

Ticker

15/recent/ticker-posts

पोएम तकनीक की मदद से ऐकलेज़िया कार्डिया का इलाज

 

पोएम तकनीक की मदद से ऐकलेज़िया   कार्डिया का इलाज

बरेली  :- ऐकलेज़िया  कार्डिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे खाने की  नली के निचले सिरे का वाल्व टाइट हो जाता है। इसमे   भोजन नली की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है और यह भोजन तथा पानी के निर्बाध प्रवाह को बाधित कर देता है। मरीज को निगलने में कठिनाई, भोजन का छाती में अटकने का अहसास, सीने में दर्द, खाने का मुँह मे वापस आना  और वजन कम होने जैसी समस्याएं होने लगती है।

नई दिल्ली मे बत्रा हस्पताल के  गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के  डायरेक्टर डॉ. कपिल शर्मा ने कहा,  हमारे पास एक बरेली का मरीज आया जो कि इस बीमारी से ग्रस्त था 'मरीज को खाना निगलने मे पिछले 1 महीने से दिक्कत  आ रही थी वह इलाज के लिए बरेली और आस पास के अन्य  अस्पतालों मे गया पर वहाँ बीमारी की पहचान आसानी से हो न सकी। वहाँ केवल मरीज को  पेट मे एसिड को कम करने की दवाई दी गई जिससे आराम न मिला।

 डॉ कपिल ने बताया ऐकलेज़िया कार्डिया मरीजो की जाँच अब   मनोमेट्री  तकनीक की मदद से की जाती है यह गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट मे एक नई तकनीक आयी है   इसमें भोजन और पानी को पेट तक पहुंचाने में मदद करने वाली मांसपेशियों की क्षमता और कार्यप्रणाली नापने के लिए मरीज के मुंह के जरिये भोजन नली में एक पतली पाइप डालकर जांच की जाती है। यह प्रक्रिया करने मे 15 मिनट लगते है। 

आमतौर पर एक इंसान भोजन को निगलता है तो भोजन नलिका के निचले हिस्से में पाया जाने वाला स्फिंगक्टर (मांसपेशी का छल्ला) खुलता है और खाने को पेट में जाने देता है। तंत्रिका कोशिकाएं स्फिंगक्टर की खुलने और बंद होने की प्रक्रिया को नियंत्रित करती हैं। 

उन्होंने बताया जो लोग ऐकलेज़िया कार्डिया से पीड़ित होते हैं, उनकी तंत्रिका कोशिका धीरे-धीरे गायब हो जाती है। इन कोशिकाओं के न होने से स्फिंगक्टर को आराम करने का मौका नहीं मिलता और एसोफेजियल स्फिंक्टर की आंतरिक मांसपेशीया तंग हो जाती है ।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us