Late Shri Raju Srivastav: हंसाते हंसाते सबको रुला गए गजोधर भैया,दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Ticker

15/recent/ticker-posts

Late Shri Raju Srivastav: हंसाते हंसाते सबको रुला गए गजोधर भैया,दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Late Shri Raju Srivastava: हंसाते हंसाते सबको रुला गए गजोधर भैया,दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस 

गजोधर नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था |  जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपनी असल जिंदगी में भी कईं उतार चढ़ाव देखे लेकिन, इसके बावजूद उनकी पत्नी शिखा ने उनका कभी साथ नहीं छोड़ा। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में 25 दिसम्बर 1963 को हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि, कैसे 12 साल के इंतजार के बाद उन्हें उनका प्यार मिला था। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने गजोधर भैया वाले किरदार से सबके चेहरे पर हंसी लाई है। बता दें सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव असल जिंदगी में काफी रोमांटिक थे।

उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए 12 साल का इंतजार किया था और हां जब तक उनको उनका प्यार नहीं मिला वो उसके लिए प्रयास करते रहे। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि पहली ही नजर में उनको शिखा से प्यार हो गया था।

जब पहली बार मिले…

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और शिखा की पहली नजरे उनके भाई की शादी में मिली थी। वह पहली ही नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे | लेकिन शिखा का मिलना उनके लिए कोई मामूली बात नहीं थी |इसके लिए उन्हे बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। राजू श्रीवास्तव अपने परिवार वालों को कह कर शिखा के घर रिश्ता भिजवाया। रिश्ता भिजवाने के बाद शिखा के परिवार वाले राजू श्रीवास्तव का घर देखने मुंबई गए इसके बाद सारी तसल्ली होने के बाद 17 मई 1993 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।

पत्नी और बेटी थीं साथ में मौजूद

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा और बेटी अंतरा लगातार उनके साथ आईसीयू में मौजूद थीं | लेकिन हाल ही में फिर से उन्हें बुखार आने के बाद पत्नी और बेटी को उनके पास जाने नहीं दिया गया था | बार-बार बुखार आ जाने से डॉक्टर्स भी बहुत परेशान थे |लेकिन राजू श्रीवास्तव की हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था।

ठीक से काम नहीं कर रहा था ब्रेन

राजू श्रीवास्तव का एम्स में इलाज जाने-माने डाक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में चल रहा था। दिल्ली एम्स के आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान इंफेक्शन के चलते कई बार बुखार आया था। ब्रेन के अलावा उनके सारे अंग काम कर रहे थे। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी।

रात में ही तबीयत बिगड़ने लगी थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात में ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी | डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वो राजू श्रीवास्तव की जान नहीं बचा पाए | उनके निधन के बाद अब उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर रिग्जियान सैंपल अस्पताल पहुंच रहे हैं | परिवार की पूरी सहायता उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है | यूपी सीएम को भी निधन की जानकारी दी गई है |

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति।

राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी हैं राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!

अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

रविशंकर प्रसाद ने व्यक्त किया दुख

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।

एमपी के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये।

निर्देशक अग्निहोत्री ने जताया शोक

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा मेरे भाई, दोस्त राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। मुझे गहरा दुख हुआ। उनके जैसा कलाकार कम ही देखने को मिलता है | भारत ने उनके जैसा दूसरा कलाकार नहीं देखा। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी प्रार्थना उनके परिवार, प्रशंसकों के साथ है |

क्या कानपुर में होगा अंतिम संस्कार ?

राजू श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। उनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, इस नाम से उन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। माना जा रहा है राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कानुपर में किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में उनके परिवार का बयान नहीं आया है। 

Courtesy By: AVP24 News.com

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us