Kanpur News : बीएलके मैक्स हॉस्पिटल की सर्जिकल सेवाएं अब कानपुर में एचपीबी सर्जरी और लीवर ट्रांस्प्लांट प्रोग्राम लॉन्च

Ticker

15/recent/ticker-posts

Kanpur News : बीएलके मैक्स हॉस्पिटल की सर्जिकल सेवाएं अब कानपुर में एचपीबी सर्जरी और लीवर ट्रांस्प्लांट प्रोग्राम लॉन्च

Kanpur News : बीएलके मैक्स हॉस्पिटल की सर्जिकल सेवाएं अब कानपुर में एचपीबी सर्जरी और लीवर ट्रांस्प्लांट प्रोग्राम लॉन्च

Kanpur : बदलते दौर और लोगों के स्वभाव में बदलाव ने कई बीमारियों को आम सा बना दिया है. इन्हीं में से एक है लीवर से जुड़ी बीमारियां इसकी वजह तो कई हो सकती हैं लेकिन सही और समय पर इलाज ही ऐसे मरीजों के लिए वरदान साबित होता है।

कुछ ऐसी ही जरूरत पर गौर करते हुए दिल्ली के जाने-माने बीएलके मैक्स हॉस्पिटल ने आज अपने खास एचपीबी सर्जरी और लीवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम को कानपुर में लॉन्च किया. ये लॉन्चिंग शहर के मेडीहेल्प हॉस्पिटल की पार्टनरशिप के तहत की गई. ये लॉन्चिंग बेहतर हेल्थ केयर की सर्विस को आसान बनाने की तरफ एक और कदम है, जो मरीजों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। 

यह सुविधा हेपाटो बिलियरी रोगों और लीवर ट्रांस्प्लांट से जुड़ी एक्सपर्ट्स की सलाह और सर्जिकल विशेषज्ञता प्रदान करेगी!दिल्ली स्थित बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में एचपीबी सर्जरी और लीवर ट्रांस्प्लांट डिपार्टमेंट के एचओडी और सीनियर डायरेक्टर, डॉक्टर अभिदीप चौधरी, कानपुर स्थित मेडीहेल्प हॉस्पिटल में डायरेक्टर, डॉक्टर विकास सेंगर और मेडीहेल्प हॉस्पिटल में डायरेक्टर डॉक्टर संगीता सेंगर की मौजूदगी में ये प्रोग्राम लॉन्च किया गया।

लॉन्चिंग के दौरान डॉक्टर अभिदीप चौधरी के कहा कि लीवर की बीमारी, पैनक्रीयाज, गैस्ट्रोइटेस्टिनल, फैटी लीवर और हैपीटाइटिस जैसी बीमारियां चिंताजनक दर से बढ़ रही हैं डॉक्टर ने आगे कहा कि लीवर की खराबी से कई तरह की परेशानियां सामने आती है।

कानपुर स्थित मेडीहेल्प हॉस्पिटल में डायरेक्टर डॉक्टर विकास सेंगर ने इस लॉन्चिंग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम देश के सर्वश्रेष्ठ लीवर और डाइजेस्टिव सेंटरों में से एक के साथ सहयोग करके वास्तव में खुश है और लीवर से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं,जिसमें लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर तक शामिल हैं!

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us