महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कल आम दिनों से ज्यादा बच्चों ने जन्म लिया

Ticker

15/recent/ticker-posts

महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कल आम दिनों से ज्यादा बच्चों ने जन्म लिया

महिलाओ में प्रेग्नन्सी को लेकर एक अलग सी दिलचस्पी देखने को मिलती है वही पुरषो में भी अब पिता बनने का सपना सही समय पर बढ़ता जा रहा है यह कहानी कर्मपुरा स्थित झा परिवार की है जहाँ शादी के 3 वर्ष बाद घर में एक बार जोरदार किलकारियां गूंज उठी.


मनीष झा और श्यामा झा दोनों कई समय से  अलग अलग उपाय करके डॉक्टर से मिलके इस चीज़ को निभाने में कामयाब रहे

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना गुप्ता ने बताया की कपल को शादी के बाद सही खान पान , नियमित व्यायाम , मोटापे पर रोकथाम , और नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए।  


डॉ ने आगे बताया की मनीष झा और श्यामा झा को में दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ की उन्होंने मेरी सभी बातो का ख्याल रखते हुए और समय पर सही जांच लेके यह ख़ुशी का पल अपने नाम किया।

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us